इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी झुंझुनूं की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज मलसीसर रोड़ स्थित नई कब्रिस्तान में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के कर कमलों से किया गया। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए कहा कि पेड़ -पौधै इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। हम सब को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए। पौधे पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने और बरसात में भी हमारी मदद करते हैं। वर्तमान में जिंदगी बसर करते हुए पृथ्वी पर सामंजस्य बनाये रखने के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी हैं। पेड़ पौधे धरती को स्वर्ग बनाते हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो. जुबैर कुरैशी ने बताया कि पौधारोपण का अभियान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 51 जगहों पर शुरू किया जाएगा। कुरैशी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर मिलजुल कर पौधारोपण किया जायेगा।