झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

पचलंगी के गौरक्ष धाम में पाटोत्सव में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

पचलंगी में ऊँ शिव गोरक्ष धाम के मंदिर के दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक आयोजन का भंडारे के साथ समापन हुआ। शुक्रवार रात्रि को महावीर नाथ एण्ड पार्टी के कलाकारो द्वारा भजन संध्या हुई। जिसमें गायकारों ने एक से एक बढक़र भजन पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया। शनिवार पाटोत्सव के अवसर पर महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर पुजारी गिरधारीनाथ योगी ने बताया कि इस अवसर पर पचलंगी, पापड़ा, काटलीपुरा, बघोली, मणकसास, जहाज के भक्तो ने भाग लिया। आयोजन में हुई धर्म सभा में संत प्रवचन हुये जिसमे संत भातीनाथ मेहराणा,द्वारका दास महाराज काल्यादह धाम सहित आस- पास के संतो ने भाग लिया। उदयपुरवाटी विणायक शुभकरण चौधरी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कहा कि धर्मिक कार्यक्रमों से लोगो की परम्परा जुड़ी हुई है जिसमें पचलंगी के लोग विशेष मंदिरो व मेलों में आयोजन करते रहते है। कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधान मदन लाल भावरिया, शिवपाल कुड़ी, सरपंच आशा भावरिया, पंच अशोक दास ,बाबुलाल योगी , गौसेवा समिति उपाध्यक्ष पांचूराम जागिंड, ,गोपाल योगी काल्यिादह धाम पुजारी सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button