जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
सीकर, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियन्त्रण तथा इनमें अध्ययनरत निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बल एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कोचिंग सस्थान निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययरनत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन एवं सुरक्षा प्रदान करने के से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01572—251008 है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्राप्त समस्या, शिकायतों की पंजिका का संधारण कर संबंधित कोचिंग प्रशासनिक अधिकारियों के स्तर से निस्तारण करवाया जायेगा।