रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] नेशनल जॉईंट कमेटी एक्शन के आह्वान पर उत्तर-पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन तथा रेलवे कर्मचारियों की एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गठित संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। दिल्ली-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समक्ष कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने एवं न्यू पेंशन स्कीम बंद करने की मांग केंद्र सरकार की। इस दौरान संघ के शाखा सचिव सीताराम गोदारा ने कहा कि सेवानिवृति के पश्चात कर्मचारी का सहारा उसकी पेंशन होती है, लेकिन न्यू पेंशन स्कीम के नाम पर कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार यदि समय रहते हुए कर्मचारियों के हितों की तरफ ध्यान नहीं देगी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर गिरधारीलाल, धनेशकुमार, नवकुमार यादव, प्रेमसिंह, रामकेश मीणा सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।