दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ शनिवार को दांता पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिले तथा पूर्व विधायक स्वर्गीय हरीश कुमावत के निधन पर दांता में गोविंदम मैरिज गार्डन में श्रद्धांजलि सभा में पहुंच कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 4 मार्च को सालासर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। वहीं महर्षि परशुराम महाविद्यालय में पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ को साफा, माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।