एशियाई चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिनिधित्व
चूरू, कर्नाटक में आयोजित हुई राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में चूरू जिले के खिलाड़िओं ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता तथा एशियाई चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। चूरू जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव आकाश शर्मा ने बताया कि गांव लंबोर बड़ी के नरपत सिंह ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक तथा हरपालु गांव की पूजा और मीठी रेडू के दिनेश ने शॉट पुट में रजत पदक व सादुलपुर की पूनम ने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नरपत सिंह व पूजा कुमारी उज्बेकिस्तान में आयोजित होने वाली आगामी यूथ एशियाड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष नृसिंह राठौड़, वासुदेव चावला, अनुराग शर्मा, कोच जसवंत पूनियां, कोच करण सिंह, कोच मोहित पूनियां, विजय धेतरवाल एवं जेपी पूनियां ने बधाई दी।