सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बजट घोषणाओं के लिए लैंड एलॉटमेंट, राशन की दुकानों पर खाद्य निरीक्षण, कृषि भूमि के अकृषि कार्यों हेतु रूपांतरण, रास्तों के विवाद, सीमाज्ञान से संबंधित मामलों, राजकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन की दुकानों पर नियमित रूप से खाद्य निरीक्षण करें तथा सीमाज्ञान से संबंधित मामलों की अपूर्ण रिपोर्टिंग करने के लिए रीडर्स को नोटिस जारी करें, साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा—निर्देशानुसार आगामी 10 दिन तक सभी बीएलओ को डोर—टू—डोर सर्वे के लिए निर्देशित करें तथा प्रत्येक रविवार को विशेष शिविर आयोजित करें। जिन बीएलओ द्वारा चुनाव से संबंधित कार्यों में लापरवाही की जाती है, उनको चार्जशीट जारी करें साथ ही नि:शुल्क निरोगी राजस्थान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप जिला अस्पताल में निशुल्क दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा, उपखंड अधिकारी सीकर जय कोशिक, उपखंड अधिकारी फतेहपुर दयानंद रूयल, उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, डीएसओ कपिल कुमार, सहायक कलेक्टर द्धितीय सुशील कुमार सैनी सहित सभी राजस्व विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।