अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ में भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में 22 मार्च नववर्ष के निमित्त होने वाले सभी कार्यक्रमों के निर्विघ्न समापन के लिए प्रथम पूज्य गणेश जी को निमंत्रण देकर ढोल-ताशे के साथ नगर परिक्रमा की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों व समुदायों के लोगों सम्मिलित हुए। नगर परिक्रमा में नववर्ष की पूर्व संध्या 21 मार्च को होने वाले सुंदरकांड पाठ व 22 मार्च को होने वाली भगवा पथ रैली में सम्मिलित होने के लिए आवाहन किया गया। रैली के पश्चात जानकीनाथ जी मंदिर में सभा रखी गई जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा व व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
नगर मैं प्रतिष्ठानों व मकानों को सजाने के लिए भगवा पता, बैनर व ध्वज वितरण के लिए तीन टोलियों का गठन कर मार्ग तय किया गया है। प्रथम टोली के प्रमुख राहुल बंसल, रोशन सोनी व विजय सेैन रहेंगे द्वितीय टोली के प्रमुख अक्षय पारीक, हेमराज शर्मा व विकास बड़सिवाल रहेंगे इसी प्रकार तृतीय टोली के प्रमुख महेश दीवान, शंकर झाड़़ली वाले व तेज सिंह बड़गुजर रहेंगे।
विचार विमर्श व योजना निर्माण में पंकज शर्मा, झाबर स्वामी, मोहन पारीक, अशोक बुनकर, ज्ञान वर्मा, जयराम बडसिवाल, रवि वर्मा, गोपाल मीणा, रामजीलाल गुर्जर, श्याम जी सैनी, राम सिंह शेखावत, मुरारी सिपुरिया, विष्णु सेठी, स्वरूप सिंह, हनुमान कुमावत, नरोत्तम यादव, अनुराग मंगवा, कमलेश योगी, दुर्गा सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।