झुंझुनू, राजस्थान उच्च न्यायालय के सीनियर एडवोकेट संजय महला को शेखावाटी अंचल की श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाल यूनिवर्सिटी (जेजेटी) ने अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है। महला ने जे.जे.टी.यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें लीगल एडवाइजर पद पर नियुक्ति दिए जाने पर अपनी सहमति देते हुए चैयरपर्सन व प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि संजय महला पूर्व में भारत सरकार की महत्वपूर्ण शीर्ष जाँच एजेंसी सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर रहते हुए कई हाई प्रोफाइल मामलों में पैरवी कर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इसके अलावा भारत सरकार, संघ लोक सेवा आयोग व राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिवक्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाते हुए विशेष पहचान बनाई है। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर शिक्षाविदों, प्रशासनिक व राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगो ने शुभकामनाएं दी। एडवोकेट महला मूल रूप से झुंझुनूं जिले के खाजपुर नया गाँव के निवासी है तथा राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत करते हैं एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।