चूरू , जिले में शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने विशेष अभियान चलाकर बीदासर व सांडवा में 2 नमूने लिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में चलाये जा रहा विशेष अभियान के तहत 02 नमूने लिये । खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया व धर्मवीर ने बताया कि सांडवा में स्थित पानी पैकिंग फैक्ट्री बीएल बेवरेजेज साडवा से पैकिंग ड्रिंकिंग वॉटर का एक नमूना लिया गया है ।
फैक्ट्री संचालक को साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया।
फर्म श्री श्याम एजेंसी बीदासर से एप्पल जूस का एक नमूना लिया गया है। सभी नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।