चूरू, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया रविवार को चूरू आएंगी। जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि डॉ पूनिया रविवार सवेरे 9 बजे कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में जिला मुख्यालय पर स्पोर्ट्स स्कूल और राजगढ़ में इंडोर हॉल आदि घोषणाओं के लिए जिले के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।