सीकर, जिले के के कुल 467 परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक का ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कल प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक होगा। स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा चिन्हित एवम तैयार किए गए नवसाक्षर अपनी ही ग्राम पंचायत के स्कूल में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल होने की अपील की है, नव साक्षरो को बुनियादी पढ़ना,लिखना संख्यात्मक ज्ञान, वित्तीय, चुनावी, आपदा प्रबंधन तथा क्रिटिकल लाइफ स्किल के बारे में ज्ञान वृद्धि होगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा। साक्षरता एवम सतत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम सिंह तथा जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने कुडली, शिवसिंगपुरा, श्री कल्याण स्कूल एवम जिला कारागृह के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। जिला तथा ब्लॉक पर कंट्रोल रूम बनाए गए है।
इस परीक्षा में मौके पर उपस्थित होकर नव साक्षर किसी समय उपस्थित होकर शामिल हो सकते है, सफल परीक्षार्थियों को एनआईओएस से प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।जिला कारागृह के 28 नव साक्षर विचाराधीन बंदी भी परीक्षा में शामिल होंगे इस अवसर पर विभाग के सहायक कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सैनी,सूचना सहायक मुकेश कुमार भी थे।