क्षेत्रीय विकास परिषद के नेतृत्व में गणमान्य लोगों की हुई बैठक
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक शनिवार को अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विगत दिनों हुई गतिविधियों के बारे समीक्षा करके आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सुनिल फलोड़ ने प्रस्ताव रखा कि शहर की प्रसिद्व गणगौर सवारी कार्यक्रम जानकीनाथ मंदिर के तत्वाधान में हरवर्ष होता हैं, लेकिन अब परम्पराएं विलुप्त हो रही हैं। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परिषद के द्वारा संचालित प्राचीन भारतीय संस्कृति संरक्षण कार्यक्रम के तहत जानकीनाथ मंदिर को गणगौर त्यौहर की प्रसिद्व गणगौर सवारी में सहयोगी बनकर परम्पराओं को जीवंत किया जावें। जिसमें जानकीनाथ मंदिर के तत्वाधान में व्यापारियों, गणमान्य लोगों के सहयोग से शाही लवाजमें से गणगौर सवारी निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में परिषद संरक्षक पद्मश्री जगदीश प्रसाद पारीक, प्रवक्ता विक्रमसिंह बांकावत, मौहम्मद शरीफ गौरी, महेन्द्र शिखवाल, महेश रामावत, पूर्व अध्यक्ष जी.एल.टेलर, मुकेश यादव, सह कोषाध्यक्ष अक्षय कुमावत समेत परिषद पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।