शिविर में हुआ 1191 यूनिट रक्तदान
सीकर, स्वर्गीय नरेश सैनी की स्मृति में नरेश सैनी स्मृति प्रन्यास और सर्व समाज सीकर द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 1191 से ज्यादा युवा एवं महिला रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक पूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदा शिविर संयोजक राजेश सैनी और नरेश स्मृति प्रन्यास एवं शिविर आयोजक मुकेश चुनवाल ने बताया कि हंस निर्वाण आश्रम, मोचीवाड़ा रोड सीकर में आयोजित शिविर सुबह 8:15 बजे लोहार्गल सूर्य मंदिर महंत अवधेशाचार्य महाराज, खेतानंद महाराज हंस निर्वाण आश्रम, लक्ष्मणगढ़ आश्रम के जगदीशानंद महाराज ने एवं स्व. नरेश सैनी के परिजनों ने स्व. नरेश सैनी के चित्र पर के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। नियमित रक्तदाता एवं मोटीवेटर बीएल मील ने बताया कि सुबह से ही रक्तदाताओं का आना शुरू हो गया था जो शाम को पांच बजे तक जारी रहा। रक्तदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें रक्तदाता रक्तदान के बाद अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर अन्य रक्तदाताओं को भी मोटिवेट किया।
मील ने किया 108 वीं बार रक्तदान
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक, नेहरू युवा संस्थान सचिव बी एल मील ने इस अवसर पर 108 वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में नियमित रक्तदाता डॉ कमल भड़िया ने 43 वीं, सुभाष मील ने 37 वीं , विजय सैनी ने 33 वीं, श्रीराम जाखड़ ने 36 वीं, शंकर सैनी ने 29 वीं, राघव पंवार ने 53 वीं बार, रामलखन सैनी कांवट ने 27 वीं बार, भंवर सिंह शेखावत ने 66 वीं, अनिल तिरदिया ने 34 वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, फतेहपुर पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी भादरा, जिला मुख्य प्रवक्ता रतनलाल सैनी बीसूका उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, बीजेपी जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, रतनलाल सैनी, फुले ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश सैनी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश सैनी, रमेश पंवार सैनी, समाज अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, मुकेश करौली जिला परिषद सदस्य परमानंद सैनी, गोविन्द सैनी, भीम सेना प्रमुख अनिल तिरदिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल शर्मा, प्रतिपक्ष नेता अशोक चौधरी, पूजा सैनी, पार्षद सुरेश सैनी, पूर्व पार्षद प्रेम सैनी, शिवसिंहपुरा सरपंच महावीर प्रसाद सैनी, ट्रेफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह, मुकेश खडोलिया, गोविंद सुईवाल, राहुल समर्थपुरा, कवि गणेश गुरु सैनी, युसूफ जेवली, सैनी जागृति संस्था के विष्णु सिंगोदिया, राजकुमार सैनी, पूर्व पार्षद भागीरथ सैनी, धर्मेंद्र गठाला, हर्ष के पूर्व सरपंच घीसालाल सैनी, पार्षद शंकरलाल, उदयपुरवाटी युवा नेता संदीप सैनी, जगदीश सैनी, जितेन्द्र कारंगा, पूर्व पार्षद सुरेश सैनी, मुकेश सैनी, हरीराम सैनी, राकेश घोराना, पुष्कर सिंगोदिया हर्ष, विनोद सैनी, पार्षद दयाशंकर सैनी, राजू दैय्या, पार्षद संजय, बाबूलाल सैनी, सुनील सैनी, महेश सैनी हर्ष, श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. कैलाश जाट, टेक्निकल सुपरवाइजर सत्येंद्र कुड़ी, डॉ सुरेंद्र सिंह, पार्षद पप्पू पहलवान, पार्षद अबरार मोतीलाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य प्रेमचंद सिंगोदिया, मकसूद किरडोली, भोमाराम सैनी, अंशु पंवार रक्तदान शिविर में आकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन ओपी सैनी और सुनील सैनी घोराणा ने किया।रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह हेतु श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ब्लड बैंक सीकर, शेखावाटी ब्लड बैंक, सीकर, मित्तल ब्लड बैंक सीकर, वीके जैन ब्लड,सीकर, शान्ति ब्लड बैंक जयपुर, गुरुकृपा ब्लड बैंक, सीकर तथा रामपाल ब्लड बैंक जयपुर सीकर की टीम ने रक्तदान संग्रहण किया ।