विज्ञान संकाय में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सांवरमल आर्य के पुत्र-पुत्रवधु डॉ. मधु आर्य डॉ. अनीष आर्य द्वारा स्वर्ण पदक प्रतिवर्ष ससम्मान दिये जाने की घोषणा
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में शुक्रवार को सम्पन हुए दीक्षांत समारोह में इंजीनियर स्वर्गीय सांवरमल आर्य की स्मृति में शेखावाटी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की स्नातकोत्तर कक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक सांवरमल आर्य के पुत्र-पुत्रवधु डॉ. मधु आर्य डॉ. अनीष आर्य द्वारा प्रतिवर्ष ससम्मान दिये जाने की घोषणा की गई। दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं कुलपति की उपस्थिति में स्वर्गीय सांवरमल आर्य कि धर्मपत्नी कस्तुरी देवी, उनके भाई प्यारेलाल आर्य, रामदेव आर्य व परिजनों के द्वारा विज्ञान संकाय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी मुक्ता मील को यह स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि सांवरमल आर्य का जन्म शेखावाटी आंचल के सीकर जिले के कुड़ली ग्राम में 27 अगस्त 1947 को हुआ । बहुमुखी प्रतिभा के धनी आर्य ने 1969 मे बिट्स पिलानी से मैकेनिकल इंजीनियर की डीग्री प्राप्त की। ये अपने ग्राम सहित आस-पास के क्षेत्र में भी अपने समय के प्रथम इंजीनियर थे। 10 दिस्मबर 2003 को सरकारी सेवा में अधिशाषी अभियन्ता के पद पर रहते हुए इनकी असामयिक मृत्यु हो गई थी।