Video News – बड़ी खबर : निजी चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त
झुंझुनू के चिकित्सकों ने भी मनाई जयपुर में खुशियां
डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव की हुई वार्ता
झुंझुनू, प्रदेशभर में लंबे समय से चल रही निजी चिकित्सकों की हड़ताल आज मुख्य सचिव के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अस्पतालों ने सरकार से कोई सुविधा नहीं ली है वह आरटीएच से बाहर होंगे। झुंझुनू के दंत चिकित्सक डॉक्टर कमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 बेड की क्षमता से कम जो हॉस्पिटल है वह आरटीएच से बाहर होंगे। सरकारी और मेडिकल कॉलेज के जो हॉस्पिटल है वह आरटीएच में शामिल होंगे। जो हॉस्पिटल पीपीपी मोड पर है वह शामिल होंगे। इसके साथ ही जो अस्पतालों ने सरकार की कोई सहायता ली है जैसे जमीन से संबंधित वह भी आरटीएच में शामिल होंगे। वहीं हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद झुंझुनू से गए हुए चिकित्सकों ने भी अपनी खुशी का नगाड़े बजाकर इजहार किया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 बिंदुओं को लेकर समझौता होने की बात सामने आ रही है। समझौते के बाद भी डॉक्टर ने आज महारैली निकाली जो एक तरह से विजय जुलूस में तब्दील हो गई। वही 10 दिन में डॉक्टर्स का यह दूसरा शक्ति प्रदर्शन है 27 मार्च को भी जयपुर में बड़ी रैली आयोजित की गई थी। वही रैली के बाद डॉक्टर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलकर अपना आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर सकता है। वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार और डॉक्टरों के बीच जो सहमति बनी है उस पर अनेक डॉक्टर सहमत भी नहीं है। इस समझौते से उन डॉक्टर के बीच असंतोष देखा जा रहा है जिन्होंने अस्पतालों के लिए सरकार से जमीन ली थी।