चूरू, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार, 5 अप्रैल को सवेरे 11 बजे जिला मुख्यालय पर एनआईसी वीसी रूम में वीसी का आयोजन किया जायेगा। स्वीप प्रभारी अधिकारी अनुपमा शर्मा ने बताया कि वीसी में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधियों का जिला प्लान तैयार करने के सम्बंधित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिला स्वीप नोडल अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारी/ कार्मिक/ सूचना सहायक, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला एल ई सी नोडल अधिकारी(कॉलेज /स्कूल ), जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के कार्यकारी सचिव, एनसीसी/ एनएसएस/ स्काउट गाइड के जिला समन्वयक एवं जिला पीडब्ल्यूडी नोडल अधिकारी को वीसी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।