संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अप्रेल ,
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए 18 व 19 अप्रेल को संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन सीकर में किया जाएगा। जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवा 12 अप्रैल तक ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। शेखावाटी युवा महोत्सव में विभिन्न 19 प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी तथा महोत्सव में शामिल होने वाले सभी युवाओं को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र, प्रतियोगिता की हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आने वाले युवाओं को आर्कषक पुरूस्कार दिए जाएंगे।
नेशनल यूथ अवार्डी एवं कार्यक्रम समन्वयक सुधेश पूनियां ने बताया कि शेखावाटी युवा महोत्सव के लिए 10 अप्रैल तक अलवर 151, सीकर 161, जयपुर 118, दौसा 47, झुंझुनू जिले में 31 सहित कुल 508 युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट www.youthboard.rajasthan.gov.in या https://culturefestival.rajasthan.gov.in/ खोलकर Cultural Youth Telent Search Festival में “PARTICIPANT REGISTRATION” पर अपना संभाग अपना समस्त विवरण ऑनलाईन भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।