सीकर, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर ओम प्रकाश राहड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार बजट वर्ष 2023 से इसकी घोषणा संख्या 73 के अंतर्गत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वित्तीय वर्ष 2320 के लिए विशेष योग्यजनों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 11 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक के एसएसओ पोर्टल www.sso.rajasthan.gov.in “SJMS DSAP आइकन के माध्यम से ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आवेदन की पात्रता शर्तें दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट www.dsap.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।