मुख्यालय की सरकारी कॉलेज आर आर मोरारका मेंं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलेज में यूजी व पीजी की सीटें बढ़ाई जाए जिससे बच्चों को इधर-उधर भटकना ना पड़े व महाविद्यालय में रिक्त पदों की भर्ती की जाए ताकि पढऩे वाले विद्यार्थियों को बेहतर ज्ञान प्राप्त हो। इसी के साथ ही एनसीसी शुरू करने की भी मांग की। वहीं महाविद्यालय में एम कॉम की ब्रांच भी खोली जाए। एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सांखला ने बताया कि अगर इन मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो एनएसयुआई आज से अनशन शुरू करेगी।