चुरूताजा खबरशख्सियत

रतनगढ़ के यश का जलवा होगा सुनहरे पर्दे पर

शहर के 25 वर्षीय युवा कलाकार यश गौड़़ का जलवा शीघ्र ही सुनहरे पर्दे पर देश भर में देखने को मिलेगा। यश गौड़ ने सीनियर सैकेण्डरी तक जहां रतनगढ़ शहर में शिक्षा ली वहीं स्नातक शिक्षा जयपुर में ग्रहण की। यश गौड़ शुरू से ही नाटक व अभिनय की ओर रूचि रही। उन्होंने अध्ययन के दिनों में रविन्द्र मंच पर कुछ तुम बढ़ो -कुछ हम बढ़े जैसे महत्वपूर्ण नाटक में भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि इस नाटक का मंचन जोधपुर सहित कई शहरों में किया है। गौड ने बताया कि मेरे पिता श्री विवेक गौड़ शुरू से ही फिल्म के शोकिन थे व उनकी हार्दिक तमन्ना थी कि वो ही फिल्म में अभिनय करें। मैंने मेरे पिताजी की इच्छा के साथ ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। मैंने जयपुर व बोम्बे आदि स्थानों पर अभिनय संबंधित कॉचिंग किया है। गौड़ ने कहा कि मेरा सबसे फेवरेट हीरो रणवीरसिंह है। यश गौड़ की थ्रिलिंग वेव फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ‘‘कोई साथ है’’ 23 अगस्त को पूरे भारत में लगभग 1500 थियेटरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। यश गौड़ इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म के लेखक डायरेक्टर महावीर श्रृंगी, प्रोड्यूसर सुगन्धा दीक्षित है। इस फिल्म में फिमेल एक्टेस नीत महल, मिस भारत, अर्थ प्रिया तिवारी,ऐक्टर सेम बल सिकन्दर चौहान है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर व लेकर महावीर श्रृंगी ने भी अभिनय किया है। यश ने बताया कि यह एक हॉरर मूवी है व इस फिल्म की कॉमेडी भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म रियल लोकेशन में शूट हुई है। हम लोगों ने पुरी टीम के साथ मुम्बई, गोवा, जयपुर के साथ साथ श्मशान और कई ऐसी डरावनी जगहों पर सर्दी की रात में शूट की है। यश ने बताया कि यह मेरा बहुत अलग ही अनुभव रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button