अपराधचुरूताजा खबर

लापरवाही से वाहन चलाकर पुत्र को घायल करने का आरोप

रतनगढ़ उपखंड के ग्राम बीरमसर के रामनिवास पुत्र भगवानाराम ने हाजिर थाना हो प्राथमिकी दर्ज करवाई की गत 5 जुलाई की शाम लगभग 6.45 बजे मेरा लडक़ा अंकित खेत से घर आ रहा था तो इस दौरान बीरमसर बस स्टेण्ड पर रतनगढ़ से फतेहपुर की ओर जा रही पिकअप आर.जे.23 जी.बी. 7178 के चालक ने पिकअप को गफलत, लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए बस स्टेण्ड पर खड़े मेरे पुत्र को टक्कर मार दी जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे इलाज हेतु रतनगढ़़ राजकीय चिकित्सालय में लेकर आये। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया। जिस पर हम उसे सीकर इलाज हेतु लेकर गये सीकर भी चिकित्सकों ने पुत्र की स्थिति गंभीर मानते हुए इलाज हेतु जयपुर रैफर कर दिया। हमने उसका जयपुर उपचार करवाया कल बुधवार दिनांक 18 जुलाई 2018 को पुत्र कुछ ठीक होने पर चिकित्सकों की राय के बाद हम उसे वापिस गांव लेकर आयें हैं और आज गुरूवार को दोषी वाहन चालक के खिलाफ मैं लिखित रिपोर्ट देता हुँ पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के विरूद्ध भा.द.सा. की धारा 279, 337 के तहत 212, 18 पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच एच.सी. दीनदयाल को सुपुर्द की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button