विधुत विभाग के रिटायरमेंट कनिष्ठ अभियन्ता विनोद शर्मा निवासी पंचलगी तहसील चौमू ने बुधवार सायं स्थानीय पुलिस थाने में आपातकालीन विधुत हादसे के समय कैसे बचाव हो इन बारीकियों से अवगत करवाया और विभिन्न गुर को काम में लेकर भारी विधुत दुर्घटना के समय में बिना संसाधनोंं के प्राणों की रक्षा कैसे की जा सकती है उनके बारे में डेमो के मार्फत जानकारियां दी। राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय से विशेष स्वीकृति प्राप्त विधुत विभाग के यह पूर्व अधिकारी गत तीस वर्षों से प्रदेश के सैंकड़ों पुलिस थानों और हजारों शिक्षण संस्थानों में उक्त जानकारी देते आ रहें है। शर्मा द्वारा की जा रही इस नि:शुल्क सेवा के चलते अब तक उन्हें प्रदेश के अनेकों जिला कलेक्टरों द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। शर्मा द्वारा रतनगढ़ थाने में विधुत आपदा के समय बचाव के संदर्भ में बताये गये गुर को पुलिस उपाधीक्षक नारायणदान थाना इंचार्ज रानीदान उज्ज्वल सहित समस्त थाना स्टाफ और कस्बे व उपखंड के विभिन्न ग्रामों से इस प्रशिक्षण को समझने के लिए आमंत्रित किये गणमान्यजनों ने देखा और समझा।