शेखावाटी लाइव ने हाल ही में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था
झुंझुनू, झुंझुनू शहर की प्रमुख सड़क रोड नंबर 1 पर प्रभात टॉकीज से लेकर जेपी जानू उसको तक गुजरने वाले नाले की समस्या से अब लोगों को शीघ्र ही निजात मिलेगी। झुंझुनू नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तैयब अली ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंगलवार 25 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे रोडवेज बस स्टैंड से जेपी जानू स्कूल तक के नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला एवं नगर परिषद सभापति नगमा बानो द्वारा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभात टॉकीज से लेकर जेपी जानू स्कूल तक खुला पड़ा यह नाला रोल नंबर 1 के लिए अभिशाप के समान साबित हो रहा है। आए दिन यहां पर हादसे को देखने को मिलते हैं ही वही दुकानदार भी इस नाले को लेकर लंबे समय से परेशान हैं। जिसके चलते समय समय पर जिला प्रशासन को इसके बारे में अवगत करवाया गया था। शेखावाटी लाइव ने हाल ही में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था कल होने वाले शिलान्यास के चलते शीघ्र ही इस समस्या से निजात शहर के लोगों को मिलेगी।