झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी में एनसीसी सब यूनिट द्वारा रैंक सेरेमनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ) अरुण कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी सत्र के लिए सीनियर कैडेट्स की रैंक प्रदान करने के क्रम में विभिन्न रैंक्स पर कैडेट्स की घोषणा की। इसके बाद डीजी एनसीसी द्वारा जारी एनसीसी पर एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन हुआ। रैंक सेरेमनी के दौरान समारोह के अध्यक्ष प्रेसिडेंट बालकृष्ण टिबडेवाल एवं रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए उनको एनसीसी में उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
रैंक प्रदान करने की कड़ी में कैडेट संदीप तेतरवाल एवं मनीष प्रजापत को अंडर ऑफिसर, कैडेट कनिका, रोहिताश सैनी एवं क्रिश कौशल को सार्जेंट, कैडेट नेहा कपूरिया, सैलेश भामु, विकास मुहाल एवं राहुल को कॉरपोरल तथा कैडेट अंकुर सैनी, नवीन कुमार, निखिल बराला, श्रीचन्द एवं निखिल को लांस कॉरपोरल की रैंक प्रदान की गई। तत्पश्चात इस सत्र के नए कैडेट्स का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान कई गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस दौरान कैडेट अनुज कुमारी को बेस्ट फ्रेशर सीनियर विंग कैडेट तथा कैडेट अमित कुमार को बेस्ट फ्रेशर सीनियर डिवीजन कैडेट के रूप में चुना गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, डॉ इकराम कुरैशी, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ अनिल कड़वासरा, डॉ प्रतीक शर्मा, डॉ रामप्रताप सैनी, अरुण पांडेय, अंजना शर्मा, कैप्टन जयसिंह, पीआरओ रामनिवास सोनी समेत कई विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।