सीकर, जिला कलेक्टर डॉं.अमित यादव ने मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ में बनने वाले जिला अस्पताल के लिए चिन्ह्ति स्थान का निरीक्षण किया उन्होंने फतेहपुर में निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्य समयबद्ता के साथ करने तथा कार्य में गुणवता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने फतेहपुर में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक काउण्टर पर जाकर कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्याे के सम्पादन एवं प्रगति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोडकर लाभान्वित करने और प्रगति लाने की बात कही। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे तथा वहां मौजूद अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान फतेहपुर उपखण्ड अधिकारी दयानन्द रूयल, विकास अधिकारी सुनिल ढाका बीसीएमओ दिलीप सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी साथ रहे।