तीसरी बार फिर से मिली विधायक को गैंगस्टर की धमकी
पुलिस ने कहा – नेट कॉलिंग के चलते नहीं हो रही कॉल ट्रेस
अपनी व परिवार की सुरक्षा की लगाई है विधायक ने गुहार
विधायक से फिरौती के मांग रहा है गैंगस्टर दो करोड़ रुपए
नहीं देने पर दी है अब फिर से जाने से मारने की धमकी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधायक अभिनेष महर्षि को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने तथा दो करोड़ रुपए फिरौती के मांगने के प्रकरण में महर्षि ने थानाधिकारी को पत्र लिखकर उनकी तथा परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा इस प्रकरण में अतिशीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस प्रकरण में सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और शीघ्र ही सार्थक परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग नेट कॉलिंग करके धमकियां देते हैं, जिसकी वजह से उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाती, फिर भी पुलिस इस कार्य में जुटी हुई है और सार्थक परिणाम शीघ्र ही सामने आएंगे। महर्षि को 12 अप्रैल, 26 अप्रैल तथा दो मई को धमकी भरे फोन आने पर विधायक ने पत्र लिखा है। महर्षि ने लिखा है कि दो मई को वे जनहित के कार्यों को लेकर भुखरेड़ी गांव जाकर आ रहे थे। उसी समय उनके मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हे कहा गया था रुपयों की व्यवस्था करने का, व्यवस्था कर ली क्या। रोहित गोदारा बोल रहा हूं, दो करोड़ मांगे थे। तुम्हें इस महिने के बाद तथा विधायक सुजानगढ़ मनोज मेघवाल का 15 मई या 20 मई तक इंतजाम कर दूंगा। उसके बाद तुम्हारा नंबर है, देख लेना।