रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा
वैन में सवार तीन जनों की हुई मौके पर ही मौत
एक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
अनाज से भरे ट्रेलर व वैन की हुई आमने-सामने भिड़ंत
भिड़ंत के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा सड़क पर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मेगा हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे से वैन में सवार चार लोग काल के ग्रास बन गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा हादसे को देखने वाले लोगों का दिल पसीज गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मामले के अनुसार अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था, वहीं एक वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी, कि मेगा। हाइवे पर गांव पड़िहारा व भोजासर के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए तथा उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अनाज से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। वैन में सवार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेगा हाइवे पर पलटे वाहनों को साइड में कर आवागमन को दुरुस्त किया।