झुंझुंनू, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी के प्रतिनिधिमंडल ने खेतङी विधायक डाक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जयपुर में रामलुभाया कमेटी के अध्यक्ष रामलुभाया को ज्ञापन देकर प्रस्तावित नीमकाथाना जिले में खेतङी तहसील के उतर पश्चिमी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को झुंझुंनू जिले में ही रखने की मांग की जिस पर रामलुभाया ने तहसील खेतङी के नक्शे का अवलोकन कर भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस संबंध में सकारात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति संरक्षक बजरंग सिंह चारावास पूर्व प्रधान खेतङी, पुरण सिंह मास्टर, करण सिंह बङसरा,रामनारायण ढाका,मनीराम काजला व राजकुमार शामिल थे ।