झुंझुनू, जिले में चल रहे 2 स्थाई महंगाई राहत शिविरों का स्थान परिवर्तित किया गया हैं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि मदरसा कमरूदीन शाहा दरगाह एवं बगीची शुक्लान पीपली चौक झुंझुनू में चल रहे स्थाई शिविर शुक्रवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंत विहार एवं बहुउदेशीय पशु अस्पताल झुंझुनू में संचालित होंगे।