झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आगामी 23 व 24 मई को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर डा खुशाल यादव ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे है। इनके अलावा जिलेभर में 70 स्थायी शिविर भी प्रमुख स्थानों पर संचालित है। 23 व 24 मई को खेतड़ी पंचायत समिति की नौरंगपुरा व बबाई में, मंडावा की शेखसर में, पिलानी की मोरवा में, झुंझुनू की खाजपुर नया में, बुहाना की ढाणी भालोठ में, उदयपुरवाटी की छापोली एवं मण्डावरा में, चिड़ावा की किशोरपुरा में, सूरजगढ़ की लाखु में, सिंघाना की हीरवा में, अलसीसर की मलसीसर में, नवलगढ़ की केरु एवं डुमरा पंचायत में दो दिवसीय शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 13 का शिविर मालियो की धर्मशाला पिलानी में, बिसाऊ के वार्ड 16 का मदरसा बिसाऊ में, मंडावा के वार्ड 13 का सनातन धर्म पंचायत विद्यालय में, नवलगढ़ के वार्ड 13 का शिविर सेठ गजाधर जैपुरिया स्कूल में तथा वार्ड नं. 41 का शिविर मिठू की धर्मशाला नवलगढ़ में, उदयपुरवाटी के वार्ड नं. 13 का शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में, खेतड़ी के वार्ड नं. 13 का शिविर अम्बेडकर भवन खेतड़ी में, नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नं. 25 का शिविर स्काउट गाइड ग्राउंड में तथा वार्ड 26 का शिविर मदरसा इमाम अली शाह दरगाह में, सूरजगढ़ के वार्ड 13 का शिविर जांगिड़ भवन सूरजगढ़ में, विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 13 का शिविर नगर पालिका विधा विहार पिलानी में, बगड़ के वार्ड न. 13 का शिविर बालाजी मन्दिर असली वाला बड़ बगड़ में, चिड़ावा के वार्ड न. 13 का शिविर डालमिया खेल ग्राउंड चिड़ावा में, मुकुन्दगढ़ के वार्ड नं. 13 का शिविर अंजुमन मदरसा में आयोजित होंगे।