चूरू, चूरू के सामाजिक कार्यकर्ता मंगल महर्षि को वसुंधरा राजे समर्थक मंच में प्रदेश संगठन मंत्री (मुख्य धारा) नियुक्त किया गया है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज द्वारा उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई है। मंच का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की रीति नीति और विचारधारा तथा जन कल्याणकारी कार्यों को सामने लाना है। महर्षि की नियुक्ति पर उनके समर्थकों,प्रशंसकों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।