ताजा खबरसीकर

जिले में सोमवार तक महंगाई राहत कैम्पों में हुए 487444 परिवार लाभान्वित

सीकर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में सोमवार तक आयोजित महंगाई राहत कैंपों में ग्रामीण व नगरीय कैंपों में 487444 परिवार लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 2175505 गांरटी कार्ड वितरित किए है। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि लाभार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नर्पूणा फूड पैकेट योजना में 320628, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 389635 एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 389635, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 49073, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 367528,इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना में 140663,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 264573, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 164664 मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में 80212, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 8840 पंजीकरण करवाए गए। परिवार का कोई भी सदस्य इन 10 योजनाओं के लिए मंहगाई राहत एवं प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

Related Articles

Back to top button