चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

पीएचसी ठाठवाड़ी अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड तीन साल में प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे 9 लाख रुपये

झुंझुनूं, जिले का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाठवाड़ी अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन सर्टिफिकेशन युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं जिसको तीन साल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 9 लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेंगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिले के 10वे संस्थान रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाठवाड़ी एनक्वास सर्टिफाइड बना है। उन्होंने बताया कि पीएचसी ठाठवाड़ी का एनक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे। डिप्टी सीएमएचओ और एनक्वास के नॉडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि बीसीएमओ खेतड़ी डॉ हरीश यादव के नेतृत्व में पीएचसी प्रभारी डॉ ज्योति शर्मा व उनके स्टॉफ सुशीला कुमारी नर्सिंग ऑफिसर, प्रदीप यादव डीईओ, लोकेश एलटी, चेतना सीएचओ बबीता एएनएम, भरत शर्मा वार्डबॉय, अरुण कुमार स्वीपर के साथ-साथ जिला स्तर से डॉ नावेद अख्तर हेल्थ मैनेजर, सुरेंद्र कुमार, सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया, सरिता जिला क्वालिटी टीम ने सराहनीय प्रयास किये जिसकी बदौलत पीएचसी ठाठवाड़ी को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। डॉ सर्वा ने बताया कि पीएचसी की प्रभारी डॉ ज्योति शर्मा ने विपरीत परिस्थितियों में सराहनीय कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है।

Related Articles

Back to top button