लक्ष्मणगढ़, कस्बे के नव क्रमोन्नत जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत एक महिला का जटिल वेजायनल हिस्टरेक्टॉमी ऑपरेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि वेजायनल हिस्टरेक्टॉमी एक ऐसी सर्जरी होती है, जिसमें ऑपरेशन के जरिए महिलाओं की योनि से गर्भाशय और सर्विक्स को बाहर निकाल दिया जाता है। पेट पर कोई भी चीरा एवं टांका नही लगाया जाता है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अटल भास्कर ने बताया कि पुजारी की ढाणी, गोठडा (झुंझुनूं) निवासी मरीज संतोष देवी (उम्र 43 वर्ष) पिछले करीब 15 वर्ष से अधिक समय से बच्चेदानी के शरीर से बाहर आने एवं अनियमित रक्तस्राव की गंभीर समस्या की वजह से पीड़ित थी। करीब एक माह पूर्व अस्पताल में हुई प्रथम वेजाइनल हिस्टरेक्टोमी की जानकारी मिलने पर वे जिला चिकित्सालय में कार्यरत सीनियर लेब टेक्निशियन कमला देवी की प्रेरणा से जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ में परामर्श हेतु उपस्थित हुई।
अस्पताल की डॉ. कविता चौधरी द्वारा मरीज को तुरंत भर्ती, जांच कर इलाज शुरु किया गया एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जटिल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन टीम में डॉ. कविता चौधरी सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुपमा जाखड़ स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सत्यपाल ढाका, ओटी इंचार्ज मनोज मिश्रा, नर्सिंग अधिकारी इमरता देवी, वार्ड बॉय किशन सिंह समेत स्टाफ मौजूद रहे। ऑपरेशन पश्चात मरीज को स्वस्थ स्थिति में सुधार होने पर सोमवार को डिस्चार्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी माह जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जन डॉ रेणुका चौधरी द्वारा इंग्वाइनल हर्निया का भी सफल ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यरत है एवम अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे है। सुविधाओं के विस्तार के साथ ही सोनोग्राफी, डायलीसिस, डिजीटल एक्स-रे, सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव, बच्चेदानी की गांठ यथा एब्डॉमिनल एवं वेजाइनल हिस्टरेक्टोमी समेत अनेकों जटिल सर्जरी एवं आपातकाल सुविधाएं उपलब्ध है।