खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] केसीसी प्रोजेक्ट में ठैके पर कार्य कर रही निजी कंपनी एसएमएस के मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सात दिनों से हड़ताल पर चल रहे है। ठैकाकर्मियों के कार्य नही करने से प्रोजेक्ट का उत्पादन कार्य ठप्प पड़ा है जिससे कंपनी को प्रतिदिन लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। ठेकाकर्मियों की मांगों को लेकर खेतड़ी विधायक पुरणमल सैनी सोमवार को केसीसी कार्यपालक निदेशक आरके शाह से मिल कर ठैकाकर्मियों की जायज मांगों पर विचार करने की बात कही। विधायक पुरण मल सैनी ने बताया कि ठैकाकर्मियों की जो सही मांग है उन पर कंपनी को सहमत होना चाहिए। सैनी ने ठैकाकर्मियों से कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल केसीसी कार्यपलक निदेशक से मिल कर अपनी मांगों के बारे में बताए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कंपनी मजदूरों की जायज मांगे नही मानती है तो वह भी मजदूरों के साथ है। इस सबंध में ठैकाकर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल राजेश सैनी, रोहताश गुर्जर, राकेश चौधरी, रामकिशन व लाला भगत केसीसी कार्यपालक दिनेशक आरके शाह से मिल कर अपनी मांगों को रखा। राजेश सैनी ने बताया कि केसीसी ईकाई प्रमुख आरके शाह ने मांगों पर विचार नही करते हुए प्रोजेक्ट के नुकसान के बारें में चर्चा करते हुए कहा कि पहले सभी मजदूर कार्य पर जाए जिसके बाद मांगों को लेकर विचार किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने पहले मजूदरों की मांग पुरी होने के बाद ही हड़ताल खत्म करने का निर्णय लेते हुए वापस धरने में शामिल हो गए। मजूदरों कि एसएमएस कंपनी कम वेतन देकर कार्य करवा रही है। सालाना एग्रीमेंट, अंडरग्राउंड अलाउंस, इंक्रीमेंट, समय पर वेतन मजदूरों को जोईनिंग लेटर, सीएल, मेडिकल छुटटीयां, कंपनी में बाहरी लोगों को नौकरी न देकर स्थानिय लोगों को रोजगार देने सहित विभिन्न मांग है।