झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गोठड़ा स्कूल में 18 छात्राओं को साईकिल वितरण

Avertisement
साईकिल वितरण करते विधायक पुरणमल सैनी।

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] गोठड़ा की शहीद धर्मपाल राउमावि में सोमवार को साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक पुरणमल सैनी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोठड़ा उपसरपंच कृष्णकांत यादव, एडवोकेट हवरासिंह बबेरवाल, भामाशाह महावीर सैनी, रतीनाथ माहाराज, गोकुलचंद आर्य, शहीद के पिता ताराचंद, हरिसिंह, संजीव कुमार मौजूद थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन सैनी ने की। पुरणमल सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में रूपयों की कमी के चलते विकास कार्य नही रूकने दिया जाएंगा। विधायक ने स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए दो लाख रूपए फर्निचर के लिए व स्कूल के कमरे के लिए पांच लाख रूपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की। सैनी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी शिक्षण संस्थान की तरह फर्निचर पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस दौरान शहीद की विरांगना संतरा देवी काे शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुमन सैनी ने आगुन्तकों का आभार प्रकट किया। विधायक ने कक्षा नौ की 18 छात्राओं को साईकिल वितरण की। संचालन मुनी देवी ने किया। इस मौके पर कांशीराम, संपतलाल सहित स्कूल स्टॉफ एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button