खेत-खलियानचुरूताजा खबर

काश्तकार आवश्यक डाटा जमा करवाकर अनुदान राशि प्राप्त करें – चूरू तहसीलदार

चूरू तहसील क्षेत्र में फसल खरीफ – 2016 सम्वत् 2073 के कृषि आदान अनुदान राशि प्राप्त करने से वंचित प्रभावित काश्तकार 25 जुलाई से 31 जुलाई तक अपने खाता नम्बर, आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर संबंधित पटवार मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक अपने पटवारी को उपलब्ध करावें ताकि उनके बैंक खाते में ऑनलाईन राशि जमा करवाई जा सके। तहसीलदार महीपाल सिंह राजावत ने बताया कि चूरू तहसील क्षेत्र में खरीफ-2016 के प्रभावित काश्तकारों के खातों में कृषि आदान-अनुदान राशि ऑनलाईन जमा कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि कुछ काश्तकारों द्वारा आवश्यक डाटा उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण उन्हे अनुदान राशि का भुगतान नही हो सका है तथा कुछ कृषकों की राशि बैंक खाते की सही जानकारी नहीं होने के कारण वापस हो गई है। उन्होंने कहा है कि फसल खरीफ-2017 सम्वत् 2074 के प्रभावित शेष काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि वितरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि राशि सम्बन्धित प्रभावित काश्तकार के खाते में ऑनलाईन जमा कराई जायेगी तथा आवश्यक डाटा उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में प्रभावित काश्तकार स्वयं जिम्मेदार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button