ओ एस डी नीमकाथाना को ज्ञापन देने का किया निर्णय, गजट नोटीफिकेशन में न्याय नहीं होने पर आंदोलन होगा तेज
खेतङी, नीमकाथाना से हटाओ झुंझुंनू में मिलाओ संघर्ष समिति उतर पश्चिमी क्षेत्र तहसील खेतङी की बैठक आज चारावास ग्राम के पंचायत भवन में संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि व संरक्षक बजरंग सिंह चारावास पूर्व प्रधान खेतङी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आजतक के आंदोलन की समीक्षा की गई तथा निर्णय किया गया कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित नीमकाथाना जिला में लगाये गये ओ एस डी को व झुंझुंनू जिले के नये जिला कलेक्टर खुशाल सिंह यादव को भी ज्ञापन देने का निर्णय किया। संघर्ष समिति ने यह भी निर्णय किया कि नये जिलों की गजट नोटिफिकेशन से न्याय नहीं मिलने पर संघर्ष को तेज किया जावेगा । बैठक को संघर्ष समिति अध्यक्ष कामरेड रामचंद्र कुलहरि,संरक्षक बजरंग सिंह चारावास पूर्व प्रधान खेतङी, उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, सचिव कामरेड रविंद्र पायल, हरी सिंह मांठ, पुरण सिंह मास्टर,होशियार सिंह कामरेड ,वीर सिंह, सुबेदार पितराम, मनोहर पंच, विकास, सुबेदार शीशराम, हंसराम लांबा,रोहिताश काजला, मनीराम काजला,हंसराम मास्टर, भैरूराम रसुलपुर, गुलझारी खान पी टी आई, रामनारायण ढाका आदि ने संबोधित किया । बैठक में ग्राम स्तर पर हर मौहल्ले में बैठकों का आयोजन करके आंदोलन के भावी कार्यक्रमों के लिए संघर्ष समिति सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।