कहा- राज्य में आमजन के दुःख-दर्द को सुनने वाली सरकार
चूरू, बीदासर ब्लॉक के दूंकर ग्राम पंचायत पर लगा महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर बैनाथा गांव के दिव्यांग गोविंदराम मेघवाल के लिए वरदान बनकर आया। दूंकर में आयोजित शिविर में पहुंचे बैनाथा गाँव के रहने वाले गोविंदराम मेघवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले क्रेशर मशीन में हाथ आने से उनका हाथ कट गया, जिसके कारण वह नियमित श्रम नहीं कर सकते और उनको परिवार चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के जागरुक व्यक्तियों ने जब उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणाकारी योजनाओं और कैंप की जानकारी दी तो ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे कैम्प में पहुँच कर उन्होंने हैल्प डेस्क से प्रार्थना पत्र लिखवाया और शिविर प्रभारी बीदासर एसडीएम रमेश कुमार को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, दिव्यांग पेंशन व रोडवेज पास के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। एसडीएम रमेश कुमार ने आवेदन संबंधित विभाग को भेजकर तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस पर गोविंदराम को शिविर में ही चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन तथा परिवहन विभाग रोडवेज फ्री यात्रा पास बनाकर प्रदान किया गया।
गोविंदराम ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में आमजन के दुःख-दर्द को सुनकर उस पीड़ा को दूर करने वाली सरकार है। राज्य सरकार द्वारा आमजन की पीड़ा को सुनने, समझने और निस्तारण के लिए चलाये जा रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर में आज मेरा काम हुआ है।