चूरू, [सुभाष प्रजापत ] मण्डेलिया हाउस में शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त कार्यकारणी कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया की अनुषंशा पर जारी कर नव नियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत किया गया। कॉंग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि देहात एवं शहर के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को पार्टी की ओर से जो महत्त्वपूर्ण उत्तदायित्व प्रदान किया गया है वे सभी अपने-अपने मोहल्ले, गांव, हाणी बूप में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत एवं सख्त करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे । नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारि पार्टी को मजबूत करेंगे तथा आगामी विधानसभा चुनाव राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्य, डॉ प्यारेलाल दानोदिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन व विमल शर्मा ने किया।