चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रिलायंस जियो कंपनी के मुख्यालय पर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत 5G सेवा को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया । इस अवसर पर चूरू जियो कंपनी के मैनेजर अमित रावल ने बताया कि जियो कंपनी की 5G सर्विस अब प्रदेश के लगभग सभी शहरो में उपलब्ध है । प्रदेश के 164 शहरो में 5G की सेवा लॉन्च कर दी गई है । 8 महीनो के भीतर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर 5G की कवरेज का पहुंचना प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। चूरू शहर में अब तक 15 टावरों पर 5G की सर्विस चालू कर दी गई है। रिलायंस जियो का दावा है, कि जल्द ही चूरू शहर ,गांव और कस्बों का हर हिस्सा 5G के कवरेज के दायरे में आ जाएगा । चूरू जियो 5G लॉन्च के शुभारंभ पर हरलाल सहारण ( पूर्व चूरू जिला प्रमुख ), वासुदेव चावला (पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ), मनोज शर्मा योगाचार्य ,पदम सिंह , अनुराग शर्मा , मुकुल भाटी के साथ जियो स्टाफ अमित रावल , राजेंद्र बलारा ,शिवेंद्र सिंह , समस्त जियो स्टाफ उपस्थित रहे । 5G लॉन्च के शुभारंभ के अवसर पर समानित अतिथियों द्वारा जियो स्टाफ की बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जो चूरू शहर में निकाली गई ।