ककराना (भरत सिंह कटारिया) माली महासंगम को लेकर प्रचार प्रसार में अचानक से आई तेजी लोगों में बढ़ रही है उत्सुकता , कोर कमेटी राजस्थान द्वारा नियुक्त विनोद भूदोली छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय व भोमाराम सैनी जोधपुरा गांव गांव ढाणी ढाणी लगातार कर रहे हैं जनसंपर्क लोगों को पीले चावल वितरित कर माली महासंगम में आने के लिए न्योता दे रहे हैं। शुक्रवार को बाघोरा, खंडेला, रामपुरा प्याऊ, छापोली, बघोली , जोधपुरा सहित करीब एक दर्जन गांवों मे नुक्कड़ सभा कर माली महासंगम में आने के लिए पीले चावल बाट कर न्यौता दे रहे हैं। छात्र नेता विनोद भूदोली ने बताया माली महासंगम राजस्थान में इतिहास रचेगा लाखों की संख्या मे शेखावाटी सहित प्रदेश भर से सैनी, माली, कुशवाहा, शाक्य मोर्य करेंगे जयपुर कुच महासंगम में 12 प्रतिशत आरक्षण, महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न देने व आर्थिक शैक्षणिक व राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने कि सरकारों से मांग करेंगे । इस मौके पर कमल सैनी, नरेंद्र गुहाला, सुनील बाघौरा, रामसिंह सैनी, जगदीश, सरदाराराम, मदन ठेकेदार, कैलाश भक्त, नाथू पंच, पप्पू राम सैनी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।