छात्र संगठन एनएसयूआई ने बुधवार को जिलाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ओला के नेतृत्व में शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ओला ने बताया कि ज्ञापन में विश्वविद्यालय में पीजी के फार्मों की तिथि बढ़ाने, महाविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों में विश्वविद्यालय का एक अलग छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव हो जो 6 महाविद्यालयों पर एक होगा, सभी महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान, शारीरिक, शिक्षा जैसे विषयों को सम्मिलित करने आदि मांगों को लेकर शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह ओला ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अनिल चौधरी, प्रदीप बुरड़क, सूर्यपाल सिंह, मनोज खाखल, सूर्यवीर सिंह, महेश चौधरी, प्रशांत मंगावा, अखिलेश शर्मा, पवन जांगिड़, अभिषेक बर्रा सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।