बाघोली, सराय, रामनगर, सुरपुरा में मूसलाधार बरसात होने से कई ढ़ाणियों व खेतों के लबालब होकर पाल टूटने पर पानी के आये बहाव से सूखली नदी में उफान आकर एनीकट में पानी क्षमता से अधिक भर गया। जिसके चलते एनीकट टूट गया। क्षेत्र में बरसात का दौर रात्रि नो बजे धीमी गति से शरू हुआ जो रात्रि तीन बजे से मूसलाधार बरसात के रूप में तीन घंटे तक चला । पानी के बहाव से सराय की सूखली नदी व सुरपुरा की नाडा की ढ़ाणी के पास बना एनीकट ग्रामीणों द्वारा पानी को पाईपों से निकालने के बाद भी टूट गया। सुबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी ने एनीकट टूटने की सूचना सरपंच रामचंद्र सिंह, तहसीदार औंकारमल मूंड , विकास अधिकारी व एसडीएम शिवपाल जाट आदि को दी। सराय सूखली नदी का एनीकट नरेगा के तहत पंचायत द्वारा बनाया गया था। एनीकट का कच्चा निर्माण ही था। सराय सरपंच रामचन्द्र सिंह ने बताया कि कुओ में पानी की आवक के लिए जल-स्तर को रोकने के लिए एनीकट बनाया था। इस एनीकट में बरसात का पानी रूकने से कुओं का जल स्तर बढ़ गया था। एनीकट टूटने के बाद पानी बाघोली के रामनगर में खारा कुआ के पास बने एनिकट में पानी पहुँचने से ओवर फूल हो गया। पानी का फैलाव दो किमी तक होने से एनीकट टूटने से बच गया। ग्रामीण हनुमान सैनी ने बताया कि यह रामनगर का एनीकट कुओं का जल स्तर बढ़ाने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से बनाया हुआ। यह एनीकट टूटने से नुकसान नही होगा इसका पानी बाघोली की काटली नदी में जायेगा। जो बजरी के गहरे खदानों में भर जायेगा।
खेतों की पाल टूटने से बाजरे की फसल में हुआ नुकसान-
क्षेत्र के बाधोली, जोधपुरा, चक जोधपुरा, नौरंगपुरा, सुरपुरा, सराय, पापड़ा, पचलंगी , मणकसास आदि गांवो में भारी बरसात होने से पानी के बहाव से खेत भरकर पाल भी टूट गई। जिससे बाजरे की फसल जगह-जगह दब जाने से नुकसान हो गया। किसान राजु बड़सरा ने बताया कि बड़सरों की ढ़ाणी में जाने वाली सडक़ व पाईप लाईन पानी में बह गई। जिससे गहरे गडढ़े पडऩे से खेतों बाजरे की फसल में भी नुकसान हुआ है। सूखली नदी में लगे सरकारी टयुबवैल पानी में डूब जाने से पानी की व्यवस्था भी चौपट हो गई। सराय में बाबुलाल कुमावत का पक्का मकान गिरने से हादसा होते होते बच गया। सरपंच ने बताया कि मकान बरसात बंद होने के बाद गिरे इसी मकान में बरसात में अन्दर लोग खड़े थे। पटवारी नरेन्द्र ने मौके पर जाकर जायजा लेकर रिर्पोट तैयार की।
तहसीलदार ने भी टीम सहीत मौके पर आकर जायजा लिया-
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र में भारी बरसात होने की सूचना पर बुधवार सुबह से ही सराय में एनीकट टूटने, रामनगर में एनीकट में पानी भराव को मौके पर जाकर देखा। तो एनीकट में लगभग 15 फुट पानी का भराव बताया गया तथा तीन फुट एनीकट खाली था। एनीकट में लगी टयूबवैल, श्मसान की चार दिवारी आदि डुबे हुए थे। पानी की टंकी भी पाच फुट तक डूब रही थी। लेकिन कोई खास नुकसान होना नही बताया गया। सुरपुरा मे नाडा की ढ़ाणी, चक जोधपुरा, बड़सरों की ढ़ाणी, जोधपुरा काटली नदी, पापड़ा, पचलंगी, मकणकसास होते हुए मौका देखकर उदयपुरवाटी पहुँचे। टीम में गिरदावर जगतसिंह, पटवारी नरेन्द्र , पापड़ा हल्का के पटवारी मोहनलाल , पचलंगी पुलिस के कॉन्स्टेबल आदि शामिल थे।