राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाना में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भीमसिह कटेवा मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने की। वार्ड पंच कपिल कटेवा काशी व व्याख्याता सुमेर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण व भावी सन्तति के खुशहाल जीवन के लिए वृक्षारोपण अभियान बेहतरीन कदम है। व्याख्याता जगदीश चन्द्र, सरोज यादव, शारीरिक शिक्षक उम्मेद सिंह, सरोज ढाका, अजित सैनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र शास्त्री ने किया। सरपंच प्रतिनिधि से शिक्षक महेन्द्र शास्त्री ने छत तथा फर्श की मरम्मत की मांग रखी। भीम सिंह कटेवा ने अविलंब मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय में पूर्व में लगभग 350 पेड़ लहलहा रहे हैं साथ ही 51 नये पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया उसकी शुरुआत छायादार पेड़ लगाकर अतिथियों द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राए व अभिभावक गण उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।