सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर के घर पर फायरिंग के तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा। जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते विक्रम गोदारा, सुभाष माली, प्रमोद राठी, अमरचंद राठी और रामु राठी सहित 6 अन्य लोगों ने देर रात हिस्ट्रीसीटर शेर सिंह के घर पर उस वक्त फायरिंग कर दी थी जब वह अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का जश्न मना रहा था, फायरिंग के साथ ही आरोपियों ने मौके पर जमकर तोडफ़ोड़ की और घर में शराब की बोतलें फैंककर हमला किया। घटना को लेकर हिस्ट्रीशीटर शेरसिंह उर्फ सेरिया की मां चुन्नीदेवी की रिपोर्ट पर 18 जुलाई को सदर थाने में पांच नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सदर थाना टीम ने मामले के आरोपी 19 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की गोदारा, 24 वर्षीय प्रमोद राठी व 26 वर्षीय सुभाष सैनी को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।