झुंझुनू, झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 42 में स्थित मोहल्ला खोरा डिस्पेंसरी के पास पिछले करीब 2 से 3 महीना से सीवेरज का चेंबर धसा हुआ है। जिसके चलते हादसा होने की सम्भावना भी लगातार बनी हुई। स्थानीय लोगो ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। यह रोड समस्त तलाब व चुरु बायपास की ओर से जाती हैं। इस रोड पर दिन-रात वाहनों का आगमन लगा रहता है।