सीकर, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक की विकास सिहाग ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र द्वारा राज्य के औद्योगिक, सामाजिक, आर्थिक एवं व्यापारिक उत्थान में काफी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र की इकाइयों द्वारा राज्य में औद्योगिक वातावरण बनाने एवं नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने में विशेष योगदान दिया जा रहा है । राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार में चयनित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमों को पृथक-पृथक एक लाख रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
राज्य सरकार द्वारा राज्य के हस्तशिल्पियों को एवं बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए भी ’’राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार तथा राजस्थान बुनकर पुस्कार योजना भी लागू की गई जिसके अन्तर्गत चयनित व्यक्तियों को एक लाख रूपये, प्रशस्ति पत्र एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।
सभी योजनाओं में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई 2023 है । योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.industries. rajasthan.gov.in से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पूर्ण मय दस्तावेज के कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र, सीकर में निर्धारित तिथि तक जमा करवाये जा सकते है।