राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में गांव सातड़ा में स्थापित सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय का हुआ शुभारंभ
चूरू, राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में गांव सातड़ा में शुरू हुए सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को सरपंच बीदावती देवी ने किया। इस मौके पर सरपंच बीदावती देवी ने कहा कि गांव सातड़ा में सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से केवल सातड़ा ही नहीं अपितु आसपास के अनेक गांवों के लोगों और किसानों को इसका फायदा मिलेगा और बेहतर गुणवत्ता के साथ समुचित बिजली आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व में बिजली क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। आज पूरे प्रदेश में आमजन को मुफ्त घरेलू बिजली तथा किसानों को मुफ्त कृषि बिजली दी जा रही है। बिजली आपूर्ति सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय खोलने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
जयप्रकाश सातड़ा ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का आरंभ किया है, जिनका लाभ प्रदेश की आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सातड़ा में सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा। इस दौरान सहायक अभियंता मुकेश कुमार देवड़ा, कनिष्ठ अभियंता हर्षित मेहता, एआरओ वीरेंद्र सिंह, जीएसएस अध्यक्ष रामस्वरूप न्यौल, सरपंच रामप्रताप सैनी, दानाराम मेघवाल, नागरमल शर्मा, रामस्वरूप मेघवाल, जगना राम न्यौल, संजय न्यौल, रविंद्र, सुनील सिहाग, ईश्वरराम नायक, गोपीराम न्यौल आदि उपस्थित रहे।